रोजगार मेला: युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (पकड़ी बाजार)

धीरेन्द्र तिवारी

देवरिया जिले के पकड़ी बाजार सब्जी मंडी ग्राउंड में रविवार को एल०एन०टी० कंपनी के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इसमे 470 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ इनमें 70 का चयन हुआ।

मुख्य अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा० रतन पाल सिंह ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

कंपनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति

एल०एन०टी० कंपनी के हेड अजीत जोन, मैनेजर मनोज सिंह और प्रतिनिधि रामप्रसाद मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डब्लू पाठक, शैलेश यादव, मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह और ग्राम प्रधान रणविजय सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रोजगार मेला का उद्देश्य

रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलता है। सरकार भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दे रही है ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें ¹।

देवरिया जिले के पकड़ी बाजार से धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

error: Content is protected !!