राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने लिया संकल्प: विद्यालयों को बनाएंगे स्वच्छ और अनुशासित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

कुशीनगर के खडडा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए पंच प्रण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को संगठन की ओर से “पंच प्रण” का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

पंच प्रण के बिंदु

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने निम्नलिखित पंच प्रण का संकल्प लिया:

  • हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाएंगे।
  • हम विद्यालय के संपदा-संसाधन को राष्ट्रधन मानते हुए उसका संरक्षण व विवेकपूर्वक उपयोग करेंगे।
  • हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे, जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा।
  • हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, अपितु चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।
  • हम विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं अपितु संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

बीईओ का बयान

बीईओ खडडा अमित चौहान ने कहा कि आज एक संगठन कर्तव्य का संकल्प ले रहा है जो निश्चित रूप से विद्यालय व विद्यार्थियों की गुणवत्ता को बढ़ाएगा।

शिक्षक राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अपने विद्यालय को तीर्थ समझने वाला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बच्चों, विद्यालय व शिक्षकों के हित को अवश्य पूरा करेगा।

सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति

इस अवसर पर अनुराग पांडेय, हरिवंश यादव, आदर्श मिश्र, संजय कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार भार्गव, इजहार अंसारी, अभिषेक पांडेय, चंद्रकांत दूबे, कुँवर प्रताप गुप्त, प्रबल प्रताप सिंह, अनुज कुमार, सचिन मिश्र, उमेश यादव, अरुण राव, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष द्विवेदी आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!