खडडा से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ –सांसद व विधायक की हो रही प्रशंसा–

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9(कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

विधायक विवेकानन्द पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

खडडा से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, बस सेवा शुरू,होने पर सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक विवेकानन्द पांडेय की प्रशंसा हो रही है।

खडडा में रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। विधायक विवेकानन्द पांडेय ने शनिवार को खडडा महाराणा प्रताप चौक पर नई रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।

बस का समय और रूट

यह बस प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे खडडा सुभाष चौक से गोरखपुर के लिए चलेगी और खडडा, मठिया, भुजौली, नेबुआ, नौरगिया के रास्ते परतावल होकर लगभग 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह शाम 5 बजे गोरखपुर से खडडा के लिए चलेगी।

विधायक की प्रतिक्रिया

विधायक विवेकानन्द पांडेय ने बताया कि खडडा से गोरखपुर जाने और आने के लिए क्षेत्र वासियों को रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे व्यापारियों सहित इलाज कराने और अन्य कार्यों से गोरखपुर आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. निलेश मिश्रा, आलोक तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, खडडा मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी, प्रदीप गुप्ता, रोशनलाल भारती, अखिलेश उपाध्याय, अमरचंद मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया, धीरज सिंह, संतोष जायसवाल,आनंद सिंह,विकास तिवारी, रामप्रताप यादव आदि ने टिकट कटाकर कुछ दूर यात्रा भी की।

ए आर एम पडरौना जयप्रकाश प्रधान मौजूद रहे।

चालक जाकिर अली व सहायक परिचालक  कुमारी सरोज यादव का विधायक सहित उपस्थित लोगो ने सम्मानित कर बधाई दी।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!