Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—-
कुशीनगर के खडडा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गाँव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लगभग 16 लोगों को तहसील प्रशासन ने नोटिस देकर जमीन खाली करने का आदेश दिया है। खाली नहीं करने वाले के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाई की चेतावनी दी गयी है।
इस संबंध में तहसीलदार खडडा महेश कुमार का कहना है कि रामपुर गोनहा गाँव स्थित ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर लगभग 16 से ज्यादा लोगों का अतिक्रमण है। उन्हें जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया गया।खाली नहीं करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई होगी।
गौरतलब है कि रामपुर गोनहा गाँव में आराजी संख्या 2163, लगभग 39 एकड़ सरकारी भूमि है, जिसमें कुछ जमीन पर लोगों को सरकारी पट्टा मिला है। परंतु बाकी जमीन पर लोगों ने घर बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है।इसमे ऐसे भी लोग है ,जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास बना लिए है। शासन द्वारा मंडी बनाने हेतु प्रस्ताव मिला है, जिसके लिए लगभग 5 एकड़ जमीन चाहिए। तहसील प्रशासन इस जमीन पर मंडी निर्माण कराना चाहता है।
जानकारी के मुताबिक गाँव में सरकारी जमीन पर एक समुदाय के लोग अपने व नात- रिश्तेदारो आदि को लाकर बसाकर कब्जा करने में जुटे हैं इनमे से कुछ संदिग्ध लोग भी है। क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने बाहर से आकर जमीन कब्जा करने व बसने वालों की पूरी जांच करने की मांग की है ,ताकि पहचान हो सके कि कौन लोग हैं।धार्मिक स्थल का भी तेजी से निर्माण हो रहा है।
बाबा की रिपोर्ट —
