Search
Close this search box.

जर्जर खपरैल से टीन सेड मे विराजित हुए त्रैलोक्य स्वामी पशुपतिनाथ ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (पकड़ी बाजार)

धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कानूनी लड़ाई के चलते भगवान पशुपति नाथ को जर्जर खपरैल मे 50 वर्ष व्यतीत करना पड़ा।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवरिया जनपद के जिला जज‌ देवेन्द्र सिंह ने भगवान पशुपति नाथ की प्रतिमा को टीन सेड के नये भवन में स्थापित किया।तीनो लोको के स्वामी तथा भूलोक मे भी अकूत संपत्ति के मालिक भगवान भोले को कानूनी लड़ाई के चलते 50 वर्षो से जर्जर खपरैल मे रहना पड़ा ।

देवरिया जनपद के पकड़ी बाजार क्षेत्र के ग्राम बरडीहा दल मठ मंदिर के नाम से 95 एकड़ उपजाऊ भूमि तथा करोड़ों नगद धनराशि होना बताया जाता है।

 सन् 1948 में मठ मंदिर के महन्थ सुचित भारती का आकस्मिक निधन होने के बाद तमाम लोग उत्तराधिकार के लिए दावेदार बन गये।यह मामला कानूनी रूप से निस्तारण हेतु हाइकोर्ट पहुंच गया जो अभी भी विचाराधीन है।उच्चन्यायालय ने मंदिर के देखरेख हेतु पदेन जिला जज  की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित कर रखा है।

मंदिर के जिस खपरैल मे भगवान मौजूद थे वह रखरखाव न होने व कानून विवाद के चलते जर्जर हो गया था। बरसात जे दिनो में पानी टपकता था । इसे देखते हुए मूर्ति को सुरक्षित जगह स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए टिन सेड से एक अस्थायी भवन बनाया गया है। बुधवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे विधि विधान से यह प्रक्रिया पूर्ण की गयी ।

ग्रामीणों ने अपनी ओर से किर्तन सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर भगवान की स्तुति की तथा ग्राम व क्षेत्र की लोककल्याण हेतु प्रार्थना की।

इस शुभ अवस वद्री विशाल पाण्डेय (प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय), श्रीमती छाया नैन (अपर जिला जज‌), विकास कुमार (परिवार न्यायाधीश), मनोज कुमार तिवारी (अपर जिला जज) सहित न्यायिक कर्मचारी व राजस्वकर्मी उपस्थित रहे। 

  इस मौके पर मठ के पुजारी रामकृपाल पाण्डेय, ग्राम प्रधान विकास सोनी, राजू पाण्डेय,राजन पाण्डेय, राजेश यादव, छेदी कुशवाहा, दयानंद वर्मा, ओमकार पाण्डेय, सहित भारी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

देवरिया जनपद के पकड़ी बाजार से धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!