Search
Close this search box.

कुशीनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम,, जिलाधिकारी ने मृत्यु दर बढने पर जताई चिन्ता ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट—

कुशीनगर: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक दौरान जनपद में दुर्घटना एवं दुर्घटना से हुए मृत्यु की वृद्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशत किया गया की सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु समस्त सम्बन्धित विभाग कड़ाई से नियमों का अनुपालन कराये।

जिलाधिकारी ने पी०डब्लू०डी० के अधिकारियों को समस्त ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा, एन०एच०आई० से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था, जिससे जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया, तथा नोटिस जारी करने का निर्देश संबंधित को दिए गए।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद में संचालित प्रत्येक स्कूल प्रबन्ध से इस आशय का प्रमाण पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया कि उनके विद्यालय में संचालित समस्त वाहन मानक के अनुरूप हैं। इसके अलावा, समस्त वाहन चालक व्यवसायिक लाइसेन्स धारक होने चाहिए।

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को ओवरलोडिंग, मोबाईल फोन, हेल्मेट, सीट बेल्ट, ड्रंकन ड्राविंग वाले वाहन चालकों पर विशेष ध्यान देते हुए अत्यधिक चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बाबा की रिपोर्ट —–

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!