सड़क किनारे झाड़ियों में लगे फल खाने से 8 लोग बीमार, इलाज जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनिन्द्र गुप्ता के तत्परता से शुरू हुआ इलाज।।

डाक्टर पीएन गुप्ता के देखरेख में चल रहा इलाज ।।।

कुशीनगर जिले के खडडा थाना क्षेत्र में ए 8 लोग सड़क किनारे झाड़ियों में लगे फल खाने से अचानक बीमार हो गए। सभी को देर रात तुर्कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो शुक्रवार को बकरी चराने गए थे। उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में से फल तोड़कर खा लिए थे। रात लगभग 9 बजे अचानक तबियत खराब हो गई और उल्टी होने लगी। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनिन्द्र गुप्ता ने तत्परता दिखाई और  सभी को एम्बुलेंस से तुर्कहा सीएचसी में लाया।

पीड़ितों की पहचान संजू (21), किरन (32), विजय (14), शालू (8), चंदा (8), काजल (11), संजय (26) और शिवम (7) के रूप में हुई है। सभी रामपुर गोनहा गांव के नौका टोला के निवासी हैं।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर पीएन गुप्ता के देखरेख में इलाज चल रहा है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

बाबा की रिपोर्ट —

Leave a Comment

error: Content is protected !!