बाबा की रिपोर्ट—-
Newsalert9 (कुशीनगर)
कुशीनगर: खडडा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गाँव में एक अजीबोगरीब मेहमान आया। गंडक नदी से भटककर एक मगरमच्छ गाँव के पोखरे में पहुँच गया और मछलियों का शिकार करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया।
बिबरण–
मदनपुर सुकरौली गाँव के विनय सिंह के पोखरे में मगरमच्छ ने डेरा जमा लिया था। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई, खासकर बच्चों और मवेशियों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला और नदी में छोड़ दिया।
वन विभाग की कार्यवाई–
डिप्टी रेंजर अमित तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़वा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गंडक नदी से निकलकर मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में चले आते हैं और जलस्रोत में आश्रय ले लेते हैं। वन विभाग ऐसे मगरमच्छों को सुरक्षित नदी में छोड़ने का काम करता है।

वन्यजीव के प्रति ग्रामीण जागरूक ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह, आनंद सिंह सहित ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया और मगरमच्छ को पकड़ने में सहयोग किया। वन्यजीव के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता से गाँव में फैली दहशत दूर हुई और मगरमच्छ को भी सुरक्षित नदी में पहुँचाया गया।
बाबा की रिपोर्ट—-
