Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे और खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने रविवार को बंजारी पट्टी गाँव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के अनिर्मित हिस्से के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत पडरौना से नेपाल बार्डर के झूलनीपुर तक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर पक्की सड़क बनाई जाएगी।
परियोजना की जानकारी
इस परियोजना की लागत 2840 लाख रुपये है और इसकी लंबाई 11.45 किलोमीटर है। यह परियोजना बंजारी पट्टी गाँव से महराजगंज जनपद की सीमा चंदा गुलरभार तक के हिस्से को कवर करेगी।
सांसद और विधायक का बयान
सांसद विजय कुमार दूबे और विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और यातायात में सुधार होगा। इससे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी और लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
शिलान्यास कार्यक्रम में डॉ निलेश मिश्रा, संतोष तिवारी, चंद्रप्रकाश तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, कुणाल राव, आनन्द सिंह, प्रद्युम्न तिवारी, व्यास गिरी, विवेक मिश्रा, विजय कन्नौजिया, राजेश गुप्ता, रमाशंकर पाल, राजेंद्र गौंड, धीश यदुवंशी, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
