विकास की राह में रोड़ा बना रोहुआ का पानी। आवागमन में भारी दिक्कत । पचास हजार लोग परेशान ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (निचलौल)

अभिषेक की रिपोर्ट —

महराजगंज जनपद के निचलौल विकास खण्ड के तीन गाँव सोहगीबरवा, भोथहा, शिकारपुर और कुशीनगर के चार ग्राम सभा के लोगों के लिए रोहुआ का पानी एक बड़ी समस्या बन गया है। रोहुआ में बरसात का पानी आ जाने के कारण इन गाँवों के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले वर्ष गिराया गया था होम पाइप

बताया जा रहा है कि रोहुआ में पिछले वर्ष होम पाइप गिराया गया था, लेकिन बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व होने के चलते वन विभाग ने इस पर कार्य करने से रोक दिया। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताई समस्या

सोहगीबरवा के प्रधान प्रतिनिधि राम दरस कुशवाहा ने बताया कि रास्ता खराब होने के कारण मनरेगा से मिट्टी गिरवाई गई थी, लेकिन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कारण होम पाइप पर कार्य नहीं हो पाया। सोहगीबरवा के कोटेदार राम सवारे निषाद ने बताया कि रोहुआ में पानी आ जाने के कारण लोगों को हर वर्ष दिक्कत होती है।

समाधान के लिए दोनों राज्य के अधिकारियों की भूमिका

लोगों का मानना है कि अगर दोनों राज्य के अधिकारियों के बीच बातचीत हो और इस रास्ते को सही किया जाए, तो लोगों की समस्या का समाधान हो सकता है। इस संबंध में जल्द ही कोई समाधान निकले ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके।

निचलौल के सोहगीबरवा से अभिषेक की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!