Newsalert9(बगहा)
किसलय की रिपोर्ट
21 अक्टूबर 2024:
21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एम.टी. मेरेन, कार्यवाहक कमांडेंट ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।
एम टी मेरेन ने कहा “आज के दिन ही वर्ष 1959 में भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात लद्दाख में हॉट स्प्रिंग में सीआरपीएफ के 21 जवानों का गश्ती दल गश्त पर था तभी घात लगाकर चीनी आक्रमणकारियों ने बड़ी संख्या में हमला कर दिया था।जवानो ने कम संख्या होने के बावजूद अदम्य साहस के साथ सामना किया था। इस युद्ध में 11 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था,।

कार्यक्रम में जयंता बोरा, सहायक कमांडेंट, आदर्श चौहान सहायक कमांडेंट (संचार) और समस्त बल कर्मियों ने भाग लिया। वीर शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दो मिनट का मौन धारण किया गया।

एम टी मेरेन ने कहा, “एक ईमानदार पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़े तो अपने जीवन का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटता। देश के वीर पुलिस जवानों का यही जज्बा देश के प्रति सेवा के उनके उच्च दर्जे की समर्पण भावना को दर्शाता है।”

उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अमर वीरों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की।

बगहा से किसलय की रिपोर्ट —
