Post Views: 218
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट–
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति और विद्युत बिलों के सुधार में देरी पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि लंबित मामलों का समाधान नहीं होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।
मुख्य बिन्दु रहे—
- डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अगली बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
- उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।
- डीएम ने A+ और A रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्षों की सराहना की और B, C एवं E रैंकिंग वाले विभागों को सुधार के निर्देश दिए।
- उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को एनपीसीआई और आधार पेंडिंग मामलों का समाधान करने के निर्देश दिए।
बाबा की रिपोर्ट—
