Search
Close this search box.

कुशीनगर जनपद में पराली जलाने वाले 56 पर हुई कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9(कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट–

20 नवम्बर 2024

कुशीनगर जनपद में पराली जलाने की घटनाओं में निरंतर वृद्धि को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए किसानों पर जुर्माना अधिरोपित करने की बड़ी कार्यवाही की है . जनपद में अब तक परली जलने की 56 घटनाएं रिपोर्ट में आई हैं, जिस पर गंभीर होकर हाटा तहसील द्वारा 39, कसया तहसील द्वारा 19 एवं कप्तानगंज तहसील द्वारा दो किसानों पर नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित करने के कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को पराली जलाने की घटना के संबंध में कार्यवाही करने में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।  इसके अलावा, बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम या पराली प्रबंधन के यंत्र के साथ धान कटाई कर रहे कंबाइन हार्वेस्टरों को तत्काल सीज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

कृषि विभाग द्वारा पराली प्रबंधन हेतु बायो डी कंपोजर की व्यवस्था की गई है, जिसका वितरण राजकीय बीज भंडारों के माध्यम से किसानों के मध्य निःशुल्क कराया जा रहा है ।. इसके अतिरिक्त, गांव में डुग्गी-मुनादी एवं प्रचार वाहनों के माध्यम से पराली ना जलाने की अपील की जा रही है।

उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे गेहूं की बुवाई सीधे सुपरसीडर के माध्यम से करें एवं पराली को खेत में ही दबा कर खाद बनाने का कार्य करें एवं किसी भी दिशा में पराली को ना जलाएं ! उन्होंने किसानों से पराली को समीप की निराश्रित गौशाला में दान करते हुए किसानों को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की अपील की है ।.

बाबा की रिपोर्ट—-

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!