Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
महाराजगंज जनपद में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 बोटा सागौन की लकड़ी लदा पिकअप बरामद किया है। यह कार्रवाई पनेवा-सोनरा मार्ग पर शुक्रवार की भोर में की गई थी।
वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर जंगल से कटी सागौन की लकड़ी लादकर कुछ तस्कर सोनरा की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही दक्षिणी चौक रेंज व पकड़ी रेंज के वनकर्मियों ने बैरेकेटिंग कर पिकअप को पकड़ने में सफल हो गए।
वन विभाग की टीम को देख तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते भाग निकले। टीम पकड़े गए पिकअप को पकड़ी रेंज परिसर ले गई और कार्रवाई में जुट गई।
डीएफओ निरंजन सुर्वे ने बताया कि पिकअप को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में दक्षिणी चौक के वनक्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक, पकड़ी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी सुशांतमणि त्रिपाठी, वन दरोगा नित्यानंद मौर्य, वन रक्षक राहुल व प्रदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —
