Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—-
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीकृत योजनाओं के अनुश्रवण हेतु डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि समाज की बुनियादी जरूरतों में विद्युत विभाग एवं जल निगम विभाग आते हैं। और जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गणों के प्रयास से ही सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा सकती हैं।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रदीप वर्मा ने जनपद में चल रहे एक – एक कार्यों के विवरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाटा व रामकोला में एल टी ए बी 281 किमी के सापेक्ष 264किमी, 11 केबी के अंतर्गत 95 किमी के सापेक्ष 74किमी,तथा 33 केवी अंतर्गत 13 किमी के सापेक्ष 5 किमी,का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि बजट एक साल पहले ही आ गया परंतु अभी तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण क्यों नहीं हुई, टेंडर की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई। उन्होंने निर्देशित किया कि जब भी कोई कार्य शुरू करें तो जनप्रतिनिधि गण को सूचित करते हुए सुझाव भी लें। ग्रामीण क्षेत्रों में झूल रहे तारो को भी प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कर लिए जाने का निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विधायक खडडा विवेकानन्द पांडेय ने अपना सुझाव दिया ।
इस अवसर पर विधायक विनय प्रकाश गौंड, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, कसया विधायक प्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा सहित समस्त अधि0 अभि0 विद्युत, एसडीओ, जेई/एई आदि उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट—-
