Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—–
कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गाँव से सोमवार को दो बुजुर्ग महिलाओं को पकड़कर थाने ले जा रही थी पुलिस। रास्ते में दोनो की तबियत खराब हो गयी। सदमे में एक महिला को मार दिया लकवा, उसे गंभीर हाल में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मारपीट के मामले में दोनो महिलाओं के पुत्र जेल में बंद है, अन्य फरार आरोपियो को पकड़ने के दबाव हेतु महिलाओं को ले जाया जा रहा था। भगवानपुर गाँव की रहने वाली बुजुर्ग कुन्ता देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह थाने की जीप से एक दरोगा एक महिला सिपाही व दो अन्य सिपाही गाँव में पुर्व प्रधान नागेन्द्र चौधरी के दरवाजे पर पहुंचे और घर मे घुसकर महिलाओं को गाली गलौज करने लगे ,तथा जबरदस्ती बुजुर्ग कुन्ता देवी एंव सुमित्रा देवी को जीप में बिठा लिए ,थाने ले जाते समय रास्ते में गाली दे रहे थे।

भय एवं सदमे मे दोनो महिलाओं की तबियत खराब हो गयी,। इसके बाद सुमित्रा अचेत हो गयी तब आनन फानन मे पुलिस वालों ने कुन्ता को घर पहुंचवा दिया ,जबकि सुमित्रा को तुर्कहा सीएचसी में छोड़ कर चले गये। काफी समय तक लावारिस हाल में महिला पड़ी रही। महिला को लकवा मार दिया था ,बाद मे थाने से चौकिदार पहुचे और जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हनुमानगंज के एस एच ओ ओमप्रकाश तिवारी का कहना है दोनो महिलाओं को पकड़ा नहीं गया था। पुलिस गयी थी ,विमार होने के कारण मानवीय रूप से दरोगा ने अस्पताल भिजवाया है। दोनो के नाम कोई मुकदमा नहीं था तो क्यों उन्हें पकड़ा जाएगा।
बाबा की रिपोर्ट—
