Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—
कुशीनगर के राष्ट्रीय इंटर मीडिएट कालेज भुजवली में संविधान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि भारतीय संविधान कठोरता एवं लचीलेपन का अद्भुत मिश्रण है, जो धर्म तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक विभिन्नता के बावजूद पूरे देश को बांधने में सफ़ल है।

डॉ त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय संविधान दो वर्ष ग्यारह माह अठारह दिन में बना। इसे लिपिबद्ध रायबहादुर प्रेमजादा ने किया। सन् 2015 से आज ही के दिन डॉ भीमराव अम्बेडकर के 125 वीं जयंती से प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर कालेज की छात्रा कु अदिति पांडेय एवं शीतल सिंह ने संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही सभी बच्चों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय पाण्डेय, निर्भय मिश्र, रामस्वरूप पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, प्रदीप, राहुल, उत्तम, आशीष, मनीष, सत्येन्द्र मिश्र सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
