Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
मंगलवार की देर शाम एक 20 वर्षीय युवक पनियहवा सड़क पुल से नीचे कूद गया। रेत में गिरने से घायल हो गया, उसे सालिकपुर पुलिस चौकी के जवानों द्वारा तुर्कहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की रात्रि पौने 8 बजे पनियहवा पुल से एक व्यक्ति के नीचे कूदने की जानकारी खडडा थाना के सालिकपुर चौकी को मिली, तो सिपाही शशिकेश गोस्वामी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर आ गए और खोजबीन शुरू की। नदी किनारे रेत में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला।

कूदने वाले के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान धन्नू कुमार पुत्र तुफानी शाह निवासी ग्राम कर्जनिया बसवरिया जिला पश्चिमी चम्पारण के रूप में हुई। वह नदी में कूदने के इरादे से छलांग लगाई थी, परंतु जहां गिरा वहाँ पानी नहीं रेत था। उसे एम्बुलेंस से तुर्कहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है कि क्यों कूदा था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
बाबा की रिपोर्ट—-
