Newsalert9 (बिहार)
बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 19 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना एक दिन पहले मनुआपुल थानाक्षेत्र की है,जहां एक युवक व युवती अकेले में बैठकर बात कर रहे थे। तभी चार युवक पहुंचे और युवक की पिटाई करके खदेड़ दिया और सुनसान इलाके में लड़की को ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म कर दिया ।
पीड़िता की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही मनुआपुल थानाध्यक्ष सुधा कुमारी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पीड़िता को तत्काल इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) बेतिया में भर्ती कराया। पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की। घटना के 12 घंटे के भीतर ही सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने जनता को आश्वस्त किया है कि मामले की त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर चारों आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश किए जाएंगे।
