Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—-
मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा ने तमकुहीराज तहसील सभागार में सुनवाई की,और अधिकारियों को मुख्यमंत्री से संदर्भित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से संदर्भित कुल 11 प्रकरणों में से 07 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि सीएम जनता दर्शन से जुड़े 11 मामले को सुना गया है। दो मामले न्यायालय से जुड़े होने एवं दो मामले मांग से संबंधित थे, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार, उप जिलाधिकारी, तमकुहीराज, पडरौना, हाटा, सहित पीडी, डीसी मनरेगा, जिला प्रवेशन अधिकारी, कृषि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट —-
