Search
Close this search box.

आइपीएल चीनी मिल खडडा द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को नवीन तकनीकी से अवगत कराया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा

आइपीएल चीनी मिल खडडा द्वारा राजश्री मैरेज हाल में एक बृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को खेती किसानी की नवीन तकनीकी से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया और नवीनतम तकनिकी व यंत्र तथा उत्तम गन्ना प्रजाति तथा पोटाश के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूएन सिंह जीएम आइपीएल दिल्ली ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आइपीएल सदैव किसान हित में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और आइपीएल भी किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है।

इस कार्यक्रम में  डीजीएम आइपीएल लखनऊ रवि अग्रवाल मे आईपीएल पोटाश दानेदार के प्रयोग करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी साथ हीं सभी आईपीएल उर्वरको के महत्व को समझाया।

  खडडा मिल के युनिट हेड एनपी सिंह व गन्ना व्यवस्थापक सुधीर कुमार, कृषि वैज्ञानिक डाक्टर सुभाष सिंह व एम के दूबे एवं अम्बुज सिंह (वरिष्ठ सेल्स अफसर) ने भी किसानों को किट प्रबंधन तथा उर्वरकों के विषय जानकारी उपलब्ध कराई।

गन्ना विकास समिति खडडा के चेयरमैन सुप्रीयमय मालवीय ने अपने संबोधन में क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्या तथा इसके निदान पर बात करते हुए, मिल द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार और आइपीएल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में लक्की ड्रा के माध्यम से महिला पुरुष 10 किसानों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर किसान प्रद्युम्न तिवारी, अमृत्याशु सिंह, आरके सिंह,मुन्ना सिंह  सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!