वन महोत्सव जागरूकता गोष्ठी एवं पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वन नहीं तो हम नहीं –विवेकानन्द

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खडडा में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के अंतर्गत वन महोत्सव जागरूकता गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक विवेकानन्द पांडेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । छात्रो को पेड़ लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया व इससे होने वाले फायदे बताए गये।

विधायक विवेकानन्द पांडेय का संबोधन

विधायक विवेकानन्द पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे एवं वनस्पतियां हम सभी के लिए जीवन रक्षक का कार्य करते हैं, इनसे मिलने वाला शुद्ध आक्सीजन मनुष्य के लिए संजीवनी के समान है।विधायक ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने तथा परिजनो को एवं सगे संबंधियों को पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित करें‌।

रेंजर अमृता चंद का संबोधन

रेंजर अमृता चंद ने कहा कि वन महोत्सव जागरूकता गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के महत्व और पेड़-पौधों की उपयोगिता के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए।

नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा का संबोधन

नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे है तो हमारा जीवन है। अपने जीवन तथा आने वाली पिढियो के सुरक्षा के लिए पेड़ लगानी चाहिए व उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पौधारोपण अवश्य करे।

प्रधानाचार्य अमरजीत पहले ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा —

प्रधानाचार्य अमरजीत पांडेय ने बताया कि —

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के महत्व और पेड़-पौधों की उपयोगिता के बारे में जागरूक करना है। पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए इतना महत्वपूर्ण हैं कि अगर यह न रहे तो पूरी सृष्टि समाप्त हो जाएगी।  हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

इस दौरान प्रधानाचार्य अमरजीत पाण्डेय, आनन्द सिंह, शत्रुध्न ठाकुर, सदानंद यादव, लक्ष्मण प्रसाद, राहुल पटेल, होरीलाल पाण्डेय, अनील कुमार, रितेश पाण्डेय, सुमंत पाण्डेय, अजय जयसवाल आदि मौजूद रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!