वन विभाग और ईडीसी सदस्यों की संयुक्त बैठक जंगल से सटे गाँव सोहरिया मे संपन्न हुई।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (वाल्मीकि नगर)

नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वनवर्ति गांव सोहरिया में शनिवार को ईडीसी सदस्यों के साथ वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
यह बैठक ईडीसी अध्यक्ष सोहरिया राजेश काजी के अध्यक्षता में वनपाल आशीष कुमार के उपस्थिति में की गई।
बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा समाज कल्याण और विकास के लिए जंगल कैम्प में चलाए जा रहे वन भोज गृह से हुए लाभ के पैसे से आवश्यक सामान क्रय करने की चर्चा की गई।जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल आशीष कुमार ने बताया कि बैठक में ईडीसी सदस्यों द्वारा गोलंबर टेंट हाउस,कपड़ा डेकोरेशन सेट,बिजली लाइट सेट,डेकोरेशन,लाइट सेट,3 गमला बर्तन,छोटा गेट 2 पिस शादी समारोह के लिए खरीदने का प्रस्ताव रखा गया।जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।साथ ही बताया कि इस तरह का बैठक समय समय पर किया जाता है।जिसमें सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए दिए जाने वाले लाभ जैसे बकरी,सिलाई मशीन सहित अन्य बस्तु जिससे गरीब परिवारों को सबल बना सके उनका चयनित कर दिया जाता है । वनवर्ती ग्रामीणों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए तरह तरह की योजनाएं सरकार द्वारा दी जाती है के बारे में ग्रामीणों को बताया जाता है।
इस अवसर पर सदस्यों में चंदा देवी,गीता देवी,मीना देवी,गजाधर महतो,राजेश्वर महतो,सकलदेव महतो,विजय महतो,वंशराज मरदनिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!