Post Views: 100
newsalert9(वाल्मीकि नगर )
बादल श्रीवास्तव की रिपोर्ट —
नेपाल व यूपी सीमा से सटा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पर्यटन के मामले में दुनिया भर में अपनी ख्याति बटोर रहा है, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक जंगल सफारी और आवासन का ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं, लेकिन जब वे वाल्मीकिनगर पहुंचते हैं तो उन्हें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं मिलती है।
*एटीएम और सीएसपी तक जाना पड़ता है*
पर्यटकों को अपने बिल का भुगतान करने के लिए एटीएम या सीएसपी तक जाना पड़ता है, जो कि बुकिंग काउंटर से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर है। इससे पर्यटकों को खासी परेशानी होती है और कई बार तो वे कैश के अभाव में पर्यटन का लुत्फ भी नहीं उठा पाते हैं।
*वन प्रशासन को चाहिए कि अतिशीघ्र ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बहाल करें*
पर्यटकों का कहना है कि वन प्रशासन को चाहिए कि अतिशीघ्र ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बहाल करें ताकि वे इसका फायदा उठा सकें।
बोले रेंजर —
इस संबंध में वाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए जंगल सफारी और रूम बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है, लेकिन जंगल कैंप परिसर में ऑनलाइन पेमेंट सुविधा का विकल्प नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पर्यटकों के लिए यह सुविधा बहाल की जाएगी। वन विभाग के द्वारा वाई-फाई उपलब्ध कराया गया है।
पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से बादल श्रीवास्तव की रिपोर्ट —












