सांसद और विधायक ने किया दो महत्वपूर्ण सड़को  का शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अच्छी सड़क से ही क्षेत्र का अच्छा विकास संभव –विजय दुबे

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे और खडडा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया और ग्राम सभा पकड़ी में दो सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास और सड़क निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला।

सांसद का संबोधन

सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा, “आज का दिन हमारे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। सड़क निर्माण से न केवल हमारे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान की जाए।”

विधायक का संबोधन

विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा, “सड़क निर्माण क्षेत्र के विकास की रीढ़ है। इससे न केवल लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम सड़क निर्माण के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।”

सड़क निर्माण की जानकारी

पहली सड़क नेबुआ खड्डा मार्ग के मठिया बुजुर्ग से करदह (बनिया टोला), मिश्रौली, मलहिया होते हुए पथलेश्वर नाथ मंदिर तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य है। इसकी स्वीकृत लंबाई 10.50 किमी है और लागत 1784.35 लाख रुपये है।

दूसरी सड़क पकड़ीबृजलाल से हनुमानगंज गंगा छापर टोला तक नवनिर्माण का कार्य है। इसकी स्वीकृत लंबाई 2.0 किमी है और लागत 188.04 लाख रुपये है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, कुशीनगर है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

इस दौरान डॉ निलेश मिश्रा, अजय गोविन्द राव शिशु, दुर्गेश्वर वर्मा, अशोक निषाद, चंद्रप्रकाश तिवारी, द्विगविजय शर्मा, कुणाल राव, आनन्द सिंह, संदीप श्रीवास्तव, प्रद्युम्न तिवारी, रामानुज मिश्रा, संजय सिंह, पारसनाथ गिरी, कृष्णा यादव, बालमुकुंद दुबे, पिंटू मिश्रा आदि मौजूद रहे। सभी ने सड़क निर्माण के महत्व को समझा और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!