Post Views: 47
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर के पडरौना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राजकुमार सिंह के पास से 55 अदद फ्रूटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ग्राम जगदीशपुर थाना महराजगंज जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई।
*पुलिस टीम की कार्रवाई*
जीआरपी चौकी पडरौना के इंचार्ज एसआई मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बृहस्पतिवार को पडरौना स्टेशन पर छानबीन कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध शराब बरामद हुआ।
*आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई*
आरोपी राजकुमार सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, योगेश सिंह तथा सिपाही आशिष कुमार शामिल रहे।
*अवैध शराब की तस्करी पर रोक*
जीआरपी पडरौना की इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों को बल मिला है। पुलिस आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी।
बाबा की रिपोर्ट —
