मठिया मेला में बुराई के प्रतीक रावण के प्रतिमा का दहन पारंपरिक रूप से हुए!!सांसद के परिवार ने 97 वर्ष से जीवंत रखा है परम्परा ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट

जनपद कुशीनगर में 97वां पारंपरिक मठिया मेला का आयोजन किया गया। मेला का मुख्य आकर्षण रावण दहन कार्यक्रम विधि विधान से सोमवार शाम को किया गया। इस अवसर पर रामलीला के कलाकारों ने राम रावण- युद्ध का अद्भुत जीवंत कार्यक्रम प्रस्तुत किया । अजय गोविन्द राव ने सायं 5 बजकर 1 मिनट पर रावण दहन के लिए आग लगाई।
जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा परिसर*
रावण दहन होते ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र “जय श्री राम” के उद्घोष से गूंज उठा। स्थानीय नागरिकों, बच्चों, युवाओं एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

*मेला की विशेषता*

यह मेला बीते 97 वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है,सांसद विजय कुमार दुबे के परिवार की ओर से आयोजित होने वाला यह आयोजन स्थानीय समाज की आस्था, एकता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है।
सांसद विजय दुबे एवं आयोजन समिति ने इस परंपरा को जीवित रखते हुए समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया ।

*कार्यक्रम में उपस्थित*

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख खडडा शशांक दुबे, खडडा चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, उपजिलाधिकारी खडडा रामवीर सिंह, सीओ खडडा , आनन्द दुबे, अजय दुबे,अनुपम दुबे,अतुल दुबे, अनुज दुबे, अजय गोविन्द राव शिशु, आलोक तिवारी, सतीश शाही, डॉ रवीश सिंह, सदाशिव मणि त्रिपाठी, सुपीमय मालवीय, सन्तोष मणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, व्यास वर्मा, सन्तोष यादव, प्रद्युमन तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, कुणाल राव, सर्वजीत गुप्ता, रविन्द्र यादव, सूरज गोविंद राव, विवेक मिश्र, राम आधार राजभर, गोरख यादव, निखिल उपाध्याय, अनुपम दुबे, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!