वाल्मीकि नगर के नवनिर्वाचित विधायक पर बिना अनुमति विजय जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9(वाल्मीकि नगर)

नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट —

नवनिर्वाचित विधायक द्वारा आदर्श आचार संहिता उलंघन करने के मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

मजिस्ट्रेट शशिकांत यादव (अंचलाधिकारी पिपरासी) ने अपने आवेदन में लिखा है कि शनिवार की शाम वाल्मीकिनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा विधानसभा चुनाव में चल रहे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बिना अनुमति के जुलूस निकाल कर किया गया है।जीत के बाद विजय जुलूस निकाला गया।इस जुलूस मे चार चक्का ,दो चक्का गाड़ी पर बड़ी संख्या में सवार लोगों द्वारा बगहा से हरानाटांड,चम्पापुर होते हुए वाल्मीकिनगर के रास्ते बगहा की ओर नारा लगाते हुए जूलूस निकला। जिसका परमिशन उनके पास नहीं था, जांच में पाया गया।

मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 138/25 दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट —-

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!