24 घंटे के अंदर अपहृता लड़की कानपुर से बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9.(वाल्मीकि नगर)

नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट–

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में एक अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

*कानपुर से बरामद हुई लड़की और आरोपी*

वाल्मीकि नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए अपहृता लड़की और आरोपी अनिल कुमार को कानपुर (उत्तर प्रदेश) के फैजलगंज के नजदीक से बरामद कर लिया। इस मामले में नामजद आरोपी अनिल कुमार, संजय राम और किशन यादव को गिरफ्तार किया गया है।

*न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी*

वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़की और आरोपियों को बरामद कर लिया गया है। लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

*पुलिस टीम की भूमिका सराही गई*

इस बरामदगी अभियान का नेतृत्व थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रसाद और पुलिस टीम ने किया। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!