Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा —
कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे और खडडा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने शनिवार को विकास खण्ड के ग्राम सभा भेड़ी जंगल में विद्युत वितरण को सुदृढ़ बनाने के लिए RDSS-UEHH योजना के तहत 64 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता कुशीनगर प्रदीप वर्मा ने अतिथियों का अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया और आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुशवाहा ने किया।
कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विश्व समुद्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद मनीष तिवारी ने योजना के बारे में बताया कि पूरे जनपद के 1204 मजरों में इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे हर घर विद्युतिकरण से लाभान्वित होगा।

कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि इस सरकार में मुसहर समाज का विकास हुआ है और मोदी जी योगी जी ने देश और प्रदेश में विकास को बढ़ाने के साथ समाज के वो वर्ग जो आजादी के बाद में विकास कार्य में सहभागी नहीं हो पाया, उनको सभी योजनाओं का लाभ देकर समाज की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने का कार्य किया है।

खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा कि इस सरकार में पूर्व में जर्जर तार पोल का बदलाव हुआ है और इस योजना के माध्यम से मेरे विधानसभा के वो गांव जो छूटे हुए हैं, उनका विद्युतिकरण होगा। पूर्व की सरकार में विद्युतिकरण और जीर्ण तारों का बुरा हाल था, लेकिन इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर सन्तोष मणि त्रिपाठी, रामानुज मिश्रा, कुणाल राव, अधिशाषी अभियंता पड़रौना संजय सागर, एसडीओ खड्डा सोनू कुमार, एसडीओ नौरंगिया रूपेश कुशवाहा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मठिया बुजुर्ग सन्तोष यादव, पिंटू मिश्रा, मणिंद्र सिंह, नोडल अवर अभियंता शुभम गौड़ सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
