Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार खास निवासी अनूप गौतम पुत्र स्व. हीरा की अचानक मौत हो गई। अनूप एक माह पूर्व रोजी रोटी के चक्कर में बंगलौर गया था, जहां उसकी मौत हुई। अनूप का शव शनिवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
बताया गया है कि अनूप की तबीयत 20 मार्च को खराब हुई और स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनूप के परिजनों ने उसका शव लेकर घर आये और शनिवार को बागापार राम घाट पर अन्तिम संस्कार किया।
अनूप की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। अनूप की माता नर्वदी, बड़े भाई संदीप, छोटे भाई जोगेश सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अनूप का विवाह कुछ दिनों पूर्व हुआ था और उसकी पत्नी से अभी कोई बच्चा नहीं हुआ था।
अनूप के परिजनों ने बताया कि वह एक माह पूर्व रोजी रोटी के चक्कर में बंगलौर गया था। वहां उसने एक कंपनी में नौकरी कर ली थी और वहीं पर रहता था। अनूप के परिजनों ने बताया कि अनूप की मौत की खबर मिलने पर वे बंगलौर गए और अनूप का शव लेकर घर आये।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —
