Post Views: 185
Newesalert 9(कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जिले के खडडा में इंडियन पोटाश लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत “अमृत इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम” की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
*तीन माह तक मिलेगा ₹6,000 मासिक भत्ता*
इस कार्यक्रम के तहत चयनित 60 ग्रामीण युवा तीन माह की अवधि में किसानों के बीच रहकर खेती की नई तकनीक, मिट्टी स्वास्थ्य, जैविक खाद, फसल प्रबंधन, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु को इस अवधि के दौरान ₹6,000 प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा।
*कार्यक्रम के उद्देश्य*
आईपीएल फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2022 से आरंभ यह पहल देश के युवाओं को कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में आगे लाने का एक सशक्त प्रयास है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में कृषि के प्रति व्यवसायिक कौशल, आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। साथ ही, इसका लक्ष्य कृषि उत्पादकता में सुधार, नई तकनीक एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देकर सतत ग्रामीण विकास की दिशा में योगदान देना है।
*कार्यक्रम में अतिथि*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुडा सिद्दीकी (डीसीओ, कुशीनगर), एन.पी. सिंह (यूनिट हेड, आईपीएल शुगर यूनिट खड्डा), सुधीर कुमार (गन्ना विभाग प्रमुख), डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं डॉ. के.पी. सिंह (वैज्ञानिक, गन्ना अनुसंधान केंद्र, सेवरही), पवन पटेल (SCDI), संतोष यादव (चीफ केमिस्ट) एवं अभय त्रिपाठी (सचिव, राइज फाउंडेशन) उपस्थित रहे।
*कौन कर सकता है आवेदन?*
12वीं पास, डिप्लोमा या स्नातक युवा इसमें शामिल होकर तीन माह तक 100 किसानों के साथ प्रत्यक्ष कार्य कर सकते हैं। इससे उन्हें कृषि की वास्तविक स्थिति, चुनौतियों और तकनीकी पहलुओं की समझ मिलती है।
बाबा की रिपोर्ट –+













