पीएचसी व एसडीएच का दौरा करेगी तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

रविश कुमार
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्धता की समीक्षा करते हुए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता, ओपीडी की स्थिति, बेड की स्थिति, उपकेंद्रों की क्रियाशीलता, टेलीमेडिसिन, बाल हृदय योजना, एक्सरे, डायलीसिस, दवा की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, पीपीपी मोड में चल रहे अन्य योजनाओं की समीक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों आदि की समीक्षा करेंगे। पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा जिलों में भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य के प्रक्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा करने तथा मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय पार्ट-1, सात निश्चय पार्ट-2, जल जीवन-हरियाली एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही जिनमें जिलों में चल रहे महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्यारंभ व उ‌द्घाटन आदि शामिल है। सीएम के 15 दिसम्बर से सम्भावित चंपारण दौरे में मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विषयों की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी। जिसके मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गठित तीन सदस्यों की टीम द्वारा 7 एवं 8 दिसंबर को जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी, एपीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेगी। पश्चिमी चंपारण के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा तीन सदस्य जिसमे प्रियरंजन राजू, डॉ. वाईएन पाठक तथा अभिषेक कुमार सिन्हा को उपरोक्त स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचकर जायजा लेने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। जायजा के क्रम में अधिकारी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थति की जांच करेंगे।

रविश कुमार की रिपोर्ट —

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!