खडडा की प्रियंका बनी ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर इन्जीनियर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsletter 9

कुशीनगर-उत्तर प्रदेश

जनपद के खडडा कस्बे के सुभाष चौक पर छोटी सी फल की दुकान चलाने वाले चिंतामणि उर्फ चिंता की पुत्री प्रियंका जायसवाल ने ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग में अवर अभियंता का पद हासिल किया है। प्रियंका के इस सफलता पर खुशी का माहौल है।

कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती, बस आपके अंदर जज्बा होनी चाहिए । और यही जज्बा दिखाई है खडडा नगर की रहने वाली प्रियंका ने। प्रियंका को पहली सफलता कुछ वर्ष पहले मिली जब उसका चयन जल निगम में अवर अभियंता के रूप में हुई थी।लेकिन उसने कुछ और करने की ठानी और अपने मेहनत के बल पर   उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा रूरल इन्जीनियरिंग डिपार्टमेंट में जेइ के रूप में सफलता प्राप्त की। प्रियंका वर्तमान मे दिल्ली में रहकर एनसीआरटी मे जेइ के पद पर कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रियंका को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।

 प्रियंका ने इसका श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि पिता के जीतोड़ मेहनत का फल है कि हम इस लायक हो पाए।

प्रियंका की सफलता पर विधायक विवेकानन्द पाण्डेय, डाक्टर निलेश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा,अमर जायसवाल,संतोष जायसवाल, राकेश मद्धेशिया, मिंटू रौनियार,अभय जायसवाल, आनन्द सिंह, धीरज सिंह, दीनानाथ मद्धेशिया आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!