गाय का दूध अमृत ,गौ सेवा इश्वर की सेवा है–प्रभारी मंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-निर्माण कार्य समय से करें पूरा।

गुणवत्ता में कमी क्षम्य नहीं-

Newsalert 9

कुशीनगर-उत्तर प्रदेश

कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को पडरौना स्थित कान्हा गौशाला, नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका रामपुर, नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र कुशीनगर का दौरा किया तथा समय से सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

 प्रभारी मंत्री व खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा  पडरौना के बकुलहा स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण करके गौ पूजन कर चारा खिलाया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने  गऊ की सेवा को ईश्वरीय सेवा बताते बताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है। गाय का दूध सभी पौष्टिक तत्वों से युक्त अमृत के समान है।

यहा से प्रभारी मंत्री कुशीनगर स्थित नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा 30 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर संबंधित को सुपुर्द करने को कहा। निरीक्षण के क्रम में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज  रामपुर हरका पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जानकारी प्राप्त किया तथा पुस्तकालय, मल्टी प्रयोज्य रूम, शौचालय, डाइनिंग हॉल, फायर कंट्रोल रूम, लैब, डाइनिंग हॉल, मेस एरिया,रीडिंग रूम ऑडिटोरियम, लैब रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, स्टाफ कक्ष, होस्टल का अवलोकन किया ।

इस दौरान कुशीनगर विधायक पंचानंद पाठक, सदर विधायक मनीष जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,  भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,  एसडीएम व्यास नारायण, ईओ संतराम सरोज,आदि मौजूद रहे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!