पनियहवा मे मद्धेशिया वैश्य समाज के लोगों ने की सभा ।
14 अक्टूबर को निकलेगा गणपति शोभा यात्रा ।


कुशीनगर
मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा 14 अक्टूबर को निकाली जाने वाली गणपति शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को छितौनी कस्बे में जुलूस निकाल व सभा कर लोगों को जागरूक किया गया।
मद्धेशिया समाज के कुशीनगर जिले के नेता हरेराम गुप्ता,व स्थानीय नेता द्वारिका गुप्ता के नेतृत्व में छितौनी नगर पंचायत के पनियहवा चौराहा पर समाज के सैकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुये हरेराम गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की विकास तभी संभव है जब हम एकजुट व जागरूक रहें।हम सभी को अपने समाज के पिछड़े व कमजोर लोगों की मदद कर उन्हे मुख्यधारा में जोड़ने की जरुरत है,ताकि हमारे अधिकारो पर कोई अवैध कब्जा न कर सके।
स्थानीय नेता द्वारिका मद्धेशिया ने कहा कि हमे एकजुट होकर समाज के प्रतिभावान यूवकों को आगे बढने मे सहयोग करना होगा। हमारी आपसी एकता रहेगी तो हम किसी भी समस्या से पार पा लेंगे।
इस मौके पर आर एम इण्टर कालेज छितौनी के प्रबन्धक सुनील कुमार गुप्त, सभासद सुरेन्द्र गुप्ता, संजीव मद्धेशिया, अखिलेश मद्देशिया, ब्रजेश गुप्ता, ईश्वर जी, श्रीराम मद्धेशिया, शिव जी गुप्ता, विवेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।
आनंद कुशवाहा की रिपोर्ट










