खडडा नगर में निकली भगवान गणेश की शोभा यात्रा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डाक्टर निलेश मिश्रा ने बैदिक मंत्रोचार के साथ किया शुभारंभ ।

गणेश महोत्सव हुआ शुरू ।श्रद्धालुओ की जुटी भीड़ ।

Newsalert9

कुशीनगर

इस वर्ष भी खडडा नगर में गणेश महोत्सव की होगी धूम।शुक्रवार की शाम गाजे बाजे के भगवान गणेश की  भव्य शोभा यात्रा निकली।इसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर निलेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ किया। मुख्य यजमान हरि मद्धेशिया के देखरेख में पंडित जितेन्द्र ने मंत्रोचार व शंख ध्वनि से पूरे वातावरण को भक्ति मय कर दिया।

उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जनपद के खडडा नगर में पिछले क इ वर्षों से गणेश उत्सव धूमधाम से मनायी जाती रही है। इसमे तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस वर्ष भी इसका शुभारंभ तीज के अवसर पर हुआ।शाम को निकली शोभा यात्रा में भगवान भोलेनाथ के लीला को दर्शती झांकी देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये।इस अवसर पर सभासद पवन मद्धेशिया, नत्थू शर्मा, संजय पाण्डेय,अभय मद्धेशिया, सज्जन कुमार सहित सैकड़ों  महिला व पुरूष श्रद्धालुओ ने सहभागिता किया।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!