अराजक तत्वों ने पंचफेड़ा ग्राम पंचायत का शौचालय व सोकपीट तोड़ा।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधान प्रार्वती देवी ने नामजद करते हुए पुलिस को दी तहरीर ।।

Newsalert9

कुशीनगर

नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र क ग्राम पंचायत पचफेड़ा मे अराजक तत्वों ने नव निर्मित पंचायत भवन के शौचालय व सोकपीट की टंकी तोड़ दी। ग्राम प्रधान ने कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
गाँव की महिला ग्राम प्रधान पार्वती देवी का आरोप है कि पंचायत भवन के  बगल मे शौचालय व सोकपीट टंकी का नव निर्माण किया गया है।  बृहस्पतिवार की रात पड़ोस के लोगों द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूर्व में भी पंचायत भवन निर्माण के समय चारदीवारी को तोड़ गया था। पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं।

पुलिस बोली की जा रही कार्यवाई–

इस सम्बन्ध में नेबुआ नौरगिया के  एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि जानकारी हुई हैं, कार्रवाई की जा रही हैं।

(नेबुआ नौरगिया से, एस कुशवाहा, की रिपोर्ट )।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!