आरपीआइसी कॉन्वेंट स्कूल ‘मठिया’ में अभिवाक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के मठिया (खडडा )मे स्थापित आरपीआइसी कॉन्वेंट स्कूल में ,शिक्षक अभिवावक सम्मेलन आयोजित हुई।स्कूल पहुंचे अभिवावकों ने अपने पाल्यों की शिक्षा व स्कूली गतिविधिया, व रचनात्मक कार्यों की जानकारी ली।स्कूल की शिक्षा स्तर को अभिवाकों ने शानदार बताया।

स्कूल के व्यवस्था से संतुष्ट दिखे अभिवाक—-

आरपीआइसी कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को आयोजित सम्मेलन में अभिवाको ने शिक्षक तथा छात्रों के साथ बैठकर ,बच्चों के पठन पाठन सहित रचनात्मक पर्दशन के बारे में जानकारी प्राप्त की।अभिवावक गणों ने स्कूल के सोच व बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रबंधकीय व्यवस्था पर संतुष्टि जताई ।

 प्रबंधक ने नयी योजनाओं पर प्रकाश डाला—

विद्यालय के प्रबन्धक ई. नीरज तिवारी ने आने वाले समय में स्कूल द्वारा छात्र हित में शुरू किए जाने वाले  योजनाओं की रूपरेखा पर प्रकाश डाला ।

 उप प्रबंधक ने जताया आभार–

उप प्रबंधक धीरज तिवारी ने  अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि अभी क इ तरह के बदलाव किए जाएँगे , जिससे हम विद्यार्थियों को और बेहतर से बेहतर शिक्षा दे पाएँ। 

         प्रधानाचार्य एस. बी. सिंह ने विद्यालय को आधुनिक बनाने के साथ नवीन पद्धति से शिक्षण कराने की बात कही। तकनीकी शिक्षा को विशेष महत्व देने के लिए विद्यालय द्वारा जल्द ही विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करने की योजना के बारे में बताया।

इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!