Post Views: 99
एसपी ने दिए जांच के आदेश
Newsalert9
कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के चितवन चौक के पास एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। युवक ने एसपी से शिकायत की है कि रामकोला थाने पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट की।
पीड़ित युवक रामरतन शर्मा ग्राम पकड़ीयार ने बताया कि वह बरवा बाजार से दुकान का सामान देकर वापस लौट रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े सिपाही और एक दीवान ने अभद्रता और मारपीट की। युवक ने आरोप लगाया कि तीनों पुलिसकर्मी रामकोला थाने में तैनात हैं।
एसपी कुशीनगर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
