बिहार की महिला ने खडडा के एक शराब व्यवसायी पर पति को लापता करने का लगाया आरोप ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री पोर्टल सहित स्थानीय पुलिस से की शिकायत

पुलिस ने जांच शुरू की ।

Newsalert9

कुशीनगर

बिहार के रामनगर की रहने वाली चंदा देवी ने खड्डा के एक शराब व्यवसायी पर अपने पति रमेश को बंधक बनाकर मारने पीटने, 15 हजार रुपये छिनने और लापता कर देने का आरोप लगाया है। चंदा देवी ने पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता ने बताया कि उनके पति 17 सितंबर को ट्रेन से खडडा में इलाज कराने गए थे, लेकिन वहां शराब व्यवसायी ने अपने लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया और रात भर बंधक बनाकर मारा पीटा। आरोपी ने 15 हजार रुपये भी छीन लिए और सुबह में फोन करके चंदा को सूचना दी कि अपने पति को आकर ले जाओ। जब वह पहुंची तो रमेश नहीं मिले। तभी से वह लापता हैं।

चंदा देवी ने मुकदमा दर्ज करने और अपने पति को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष खड्डा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

______________________________

उक्त प्रकरण में दूसरी कहानी भी चर्चा में है ,कि शराब व्यवसायी व विहार के व्यक्ति के बीच पैसे के लेनदेन का मामला था। लेकिन इसे दूसरा रूप दिया जा रहा है।

हकीकत क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!