Newsalert9
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा विधानसभा क्षेत्र में भयंकर बाढ़ से लगभग 35 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। विधायक विवेकानन्द पांडेय ने डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष मिश्रा के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

विधायक ने त्वरित रूप से अति जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान की और प्रशासन को निर्देश दिया कि लोगों को राहत प्रदान करने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके परिणामस्वरूप तहसीलदार खडडा महेश कुमार की देखरेख में महदेवा और सालिकपुर गांव के लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। शीघ्र ही अन्य प्रभावित गांवों तक सामग्री पहुंचा दी जाएगी।

बाढ़ पीड़ित ग्रामीण विधायक के प्रति आभार जताते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। विधायक की तत्परता और सहयोग से प्रभावित लोगों को राहत मिल रही है।
बाबा की रिपोर्ट—-
