बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर अवार्ड: आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल मठिया (खडडा) ने रचा इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —-

दिल्ली स्थित पाँच सितारा होटल हयात में आयोजित एक भव्य समारोह में आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल मठिया को बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक ई. नीरज तिवारी को भारतीय टीम की बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक मेडल विजेता पद्मभूषण साइना नेहवाल के हाथों सम्मानित किया गया।

विद्यालय की उपलब्धियों ने दिलाया पुरस्कार

विद्यालय को यह पुरस्कार उसके बेहतर प्रदर्शन के कारण मिला है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रतियोगिता में पूरे मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेकों जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान बनाया है, जिनमें हाल ही में विज्ञान संगोष्ठी में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा स्पंदिका सिंह और विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आलोक कुशवाहा और यशिका मौर्या की टीम शामिल हैं।

अवार्ड प्राप्त करते ई नीरज तिवारी

नेताओं और विद्यालय परिवार की प्रतिक्रिया

इस बड़ी उपलब्धि पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे, खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा और ज़िला समन्वयक विष्णु प्रभाकर पांडेय ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। विद्यालय के संस्थापक महंथ तिवारी, प्रबंधक नीरज तिवारी, सह प्रबंधक धीरज तिवारी और प्रधानाचार्य एस. बी. सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है।

आगे की योजनाएं

विद्यालय के प्रबंधक ई. नीरज तिवारी ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। हम आगे भी अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!