गणपति पूजा सेवा समिति खडडा द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में नेत्र दर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

गणपति पूजा सेवा समिति खडडा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में बुधवार को गणेश प्रतिमा के नेत्र कपाट खुले और नेत्र दर्शन किया गया। नेत्र खुलते ही पूरा पंडाल जयकारे से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर डॉ. नीलेश मिश्रा ने भगवान गणेश के इस पावन पर्व के माहात्म्य पर प्रकाश डाला।

भगवान गणेश के धार्मिक महत्व पर प्रकाश

डॉ. नीलेश मिश्रा ने कहा कि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना हमें जीवन में सुख, समृद्धि और बुद्धि प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव हमें एकता और सौहार्द के साथ मनाने का अवसर प्रदान करता है, जो हमारे समाज को मजबूत बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से हम अपने जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

मंगलवार की रात्रि में पंडाल से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सुसज्जित हाथी और रथ पर झांकी निकली। कलाकारों ने भगवान शिव सहित देवी देवताओं का रूप धारण करते हुए अभिनय कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा रेलवे स्टेशन से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः पंडाल के पास पहुंचकर संपन्न हुई।

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

इस महोत्सव में प्रतिदिन भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ, और डांडिया नृत्य आदि का आयोजन होगा। एक सितंबर को भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन होगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, हरि मद्धेशिया, पवन मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। सभी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!