Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने 30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

महिलाओं के उत्थान के लिए अभूतपूर्व प्रयास
विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि मिशन रोजगार अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगभग ढाई हजार मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कर निरंतर महिलाओं के हक में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किट का वितरण
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक किट में 16 आइटम रखे गए हैं, जिसमें साइकिल, बब्बल, कुर्सी आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में विधायक हाटा मोहन वर्मा, फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, रामकोला विनय प्रकाश गौंड, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, संसद प्रतिनिधि, एमएलसी प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ए0के0 दुबे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और बताया कि अभी 16 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं और जिला प्रशासन एवं अन्य माध्यमों से लगभग 300 किट की व्यवस्था कर ली गई है।
बाबा की रिपोर्ट —
