Newsalert9
बगहा से किसलय की रिपोर्ट
बगहा, 21 अक्टूबर 2024:
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), द एशिया फाउंडेशन, नई दिल्ली, जन जागरण संस्थान, पटना बिहार, और साइबर पीस फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 21वीं बटालियन एसएसबी बगहा के सभागार में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग और साइबर क्राइम पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य–
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार में बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के उपायों पर चर्चा करना और भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के बीच साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ—
कार्यक्रम की शुरुआत में एन. एस. मेहरा कमांडेंट 65 एसएसबी, बेतिया, द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उप महानिरीक्षक एस सुब्रमण्यम ने ऑनलाइन प्रतिभागियों को संबोधित किया और साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों पर चर्चा की। द एशिया फाउंडेशन, नई दिल्ली से अपूर्वा सिंह ने ऑनलाइन संबोधन किया।
मुख्य अतिथि—
जन जागरण संस्थान, बिहार के सचिव वाई.के. गौतम, कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य, और जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रतिभागी —
इस प्रशिक्षण में एसएसबी के कम्युनिकेशन विंग के पदाधिकारियों और भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के साइबर सेनानियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से पिंटू कुमार, आजाद अंसारी, अविनाश कुमार, और कुंदन कुमार ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई। इसके अलावा, एसएसबी से जयंता बोरा, सहायक कमांडेंट आदर्श चौहान, सहायक कमांडेंट (संचार) इंस्पेक्टर विनोद कुमार (संचार) और सब इंस्पेक्टर शशांक ने भी भाग लिया।

सम्मान
विगत 15 वर्षों से मानव तस्करी के विरुद्ध कार्य करने वाली मैडम अनिता और साइबर प्रशिक्षक आर्या त्यागी और दीपक यादव को सेनानायक ने अंग वस्त्र और प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यवाहक कमांडेंट एम टी मेरेन ने सभी का स्वागत किया।

प्रशिक्षण–
प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों, उनसे बचने के उपायों, और समुदाय में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
21 व 22 अक्टूबर दो दिन का कार्यक्रम।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 22 अक्टूबर को भी कार्यक्रम होगा।
बगहा से किसलय की रिपोर्ट—-
