रेता क्षेत्र के किसानों ने भरी हुंकार::: गन्ना खेत में जला देना मंजूर ,परंतु गड़ौरा चीनी मिल को देना मंजूर नहीं—

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नदी पार क्षेत्र का गन्ना गड़ौरा मिल को एलाट किए जाने के आशंका से नाराज है किसान। सड़क पर उतरकर कर रहे प्रदर्शन ।।

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट—-

कुशीनगर और महराजगंज जिले के गंडक नदी पार के गन्ना किसानों ने गड़ौरा चीनी मिल के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी व्यक्त की है। किसानों ने आरोप लगाया है कि गड़ौरा मिल ने पहले भी उनका शोषण किया है और उनका गन्ना बिहार के नाम पर तौलकर भुगतान नहीं किया है।अगर गन्ना गड़ौरा मिल को एलाट हुआ तो इसको नहीं माना जाएगा।गड़ौरा को गन्ना देने के लिए अंदर अंदर साजिश रची जा रही है ,इसे कत्तइ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

किसानों की हुंकार

विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों में गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर रमेश शुक्ला, इजहार अंसारी, रामसहाय दूबे, बर्मा यादव, सुग्रीम चौहान, इंद्रासन कुशवाहा, अयूब खान, रामनरायण, हरिंदर, लक्ष्मी, फूलबदन, बदरी, लालू भगत, नथुनी, सिमरेखिया देवी, शांति देवी, ऐसुना देवी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।

किसानों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से हस्तक्षेप करते हुए उक्त मिल को गन्ना एलाट नहीं करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वे अपना गन्ना नहीं देंगे, चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। किसानों ने ऐलान किया है कि वे अपना गन्ना फसल खेत में जला देंगे या कोल्हू पर बेच देंगे, लेकिन गड़ौरा मिल को नहीं देंगे।

किसानों का कहना है कि दुरूह व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में होने के चलते वे पहले से ही परेशान हैं।बड़ी संख्या में किसानों का मुल्य गड़ौरा मिल पर बकाया है।

ऐसे में अगर गन्ना गड़ौरा मिल को दिया जाता है तो उनका पूरा साल का मेहनत बर्बाद हो जाएगा।

इसके अलावा, किसानों ने सरकार से गंडक नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग भी की है, जिससे उनकी आवाजाही और गन्ना फसल की ढुलाई में आसानी हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही नदी पर पक्का पुल बनाने की घोषणा कर चुके हैं। अब बरसात का सीजन समाप्त हो जाने के बाद लोगों ने त्वरित कार्य शुरू कराने की मांग की है।

बाबा की रिपोर्ट—

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!