Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—
सांसद विजय दूबे व विधायक विवेकानन्द पांडेय रहे मौजूद ।।
सांसद के परिवार की ओर से 96 वर्षों से निभाई जा रही परंपरा ।।

कुशीनगर के खडडा क्षेत्र के मठिया गाँव में 96 वर्षों से चली आ रही रामलीला और रावण बध कार्यक्रम के तहत सोमवार को रावण के पुतले का दहन किया गया। युवा समाजसेवी अजय सिंह ने पुतले को आग के हवाले किया । सांसद विजय कुमार दूबे और विधायक विवेकानन्द पांडेय ने आयोजन में भाग लिया।

सांसद ने कहा—
सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा, “यह प्राचीन परंपरा हमारी संस्कृति और धर्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है। 96 वर्षों से हमारा परिवार इस परंपरा को संजोए रखने का प्रयास कर रहा है। रावण का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें अपने अंदर छुपे रावण को दहन कर समाज में अच्छाई का बोलबाला लाना होगा।”
विधायक ने कहा–
विधायक विवेकानन्द पांडेय ने कहा, “यह आयोजन हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर देता है। भगवान राम के मूल्यों को अपनाकर हम अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं। आम जनमानस में राम के प्रति समर्पण और भक्ति का यह आयोजन एक अद्वितीय उदाहरण है।”
नेता द्वय आगे कहा, “मंगलवार को होने वाला दंगल इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें स्थानीय और अन्य राज्यों के पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन हमारी संस्कृति और परम्पराओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
इस आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता, एंव आनंद दूबे, व्लाक प्रमुख शशांक दूबे, अतुल दूबे, संतोष मणि त्रिपाठी, अजय दूबे, कुणाल राव, संजय राव, प्रद्युम्न तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाबा की रिपोर्ट—
