Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—-
राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज भुजवली में बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि पं जवाहरलाल नेहरू युगदृष्टा थे और उन्होंने गुटनिरपेक्षता की नीति अपनाकर भारत की मुख्य भूमिका को रेखांकित किया।

इसके बाद विद्यार्थियों को टाफी वितरित की गई और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कुर्सी दौड़, मेंढ़क दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी प्रतियोगिता और अध्यापक-छात्रों में रस्सी खींचने की प्रतियोगिता शामिल थीं। कक्षा 12 के छात्रों ने रस्सी खींचने की प्रतियोगिता में विजय हासिल की।

इस अवसर पर विद्यालय के रामस्वरूप पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, संजय पाण्डेय, उत्तम जी, सत्येन्द्र मिश्र, कमलेश शर्मा,अजय सिंह, आशीष सिंह, मनीष राय, हरगोबिंद सिंह, पल्लवी मिश्रा, दीपिका सिंह प्रदीप, राहुल सहित सभी अध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट—
