Search
Close this search box.

देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के अभियान का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट—

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने में लोगों ने बाल विवाह मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया।

इस अभियान के तहत 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कुशीनगर जनपद में भी लोगों ने बाल विवाह मुक्त जनपद बनाने का संकल्प लिया।

मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ गोरखपुर के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मदनपुर में बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिलीप भारती ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के सबसे बड़े शोषण में से एक है, जो जाति, धर्म, संस्कृति से परे है। शत्रुजीत शाही ने कहा कि संस्थान के साथ ही भारत सरकार भी बाल विवाह की कुप्रथा को मिटाने के लिए बचनबद्व है।

विनय सिंह ग्राम प्रधान ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और गैर कानूनी कृत्य भी है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास में बाधा है, बालिकाओं को बच्चों को उनके सपने पूरे करने से भी रोकती है। दुर्गेश कश्यप ने कहा कि हम सभी अपने गांव और आस-पास बाल विवाह को रोकने के लिए प्रयास करें, स्वयं भी अपने जागरूक हों और सरकार और संस्थान के तरफ से किए जा रहे इस प्रयास एवं अभियान में सहभागी बनें।

कार्यक्रम का संचालन रजत शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान पारस नाथ क्षेत्र पंचायत सदस्य, रंभा देवी, फूल बदन, आशा चंद्रकला, रीता देवी, कोटदार रामपरिक्षण सिंह, परमहंस सिंह, राजेश गुप्ता, परमात्मा प्रजापति सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस, अभिभावक, एवं जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट—

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!